शाहतलाई झबोला सीमा पर बन रहे 14 cr. के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर शिमला हाई कोर्ट ने लगाई रोक
शाहतलाई झबोला सीमा पर बन रहे 14 cr. के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर शिमला हाई कोर्ट ने लगाई रोक। माननीय उच्च न्यायालय ने शाहतलाई एवं झबोला सीमा के पास बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य के ऊपर रोक लगा दी है।
||Delhi||Nancy Kaushik||शाहतलाई झबोला सीमा पर बन रहे 14 cr. के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर शिमला हाई कोर्ट ने लगाई रोक। माननीय उच्च न्यायालय ने शाहतलाई एवं झबोला सीमा के पास बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य के ऊपर रोक लगा दी है। बताते चलें कि जिस जगह पर यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा हैं, स्थानीय एवं झबोला गांव के लोग उस जगह का लगभग दो वर्षों से विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस जगह पर यह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है वह बिलकुल भी सही नहीं हैं। इस संदर्भ में गांव वालों ने माननीय उच्च न्यायालय का सहारा लिया । मामला माननीय उच्च न्यायलय शिमला में होने के बावजूद भी STP का निर्माण कार्य जोर जबरदस्ती द्वारा किया गया । स्थानीय लोगों को डराया धमकाया गया तथा कुछ लोगों के ऊपर झूठे मामले भी दर्ज किए गए ।
माननीय उच्च न्यायालय शिमला ने NEERI कमिटी के आधार पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य के ऊपर रोक लगा दी है । इस खबर से स्थानीय लोगों में खुशी का माहोल है । लोगों का कहना है कि हम माननीय उच्च न्यायालय शिमला के इस फैसले का तहेदिल से स्वागत और अभिनंदन करते हैं और बहुत बहुत आभार प्रकट करते है की माननीय उच्च न्यायालय ने स्थानीय गांव झबोला के लोगों के स्वास्थ्य का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया ।